
अमित श्रीवास्तव
कोरिया बैकुंठपुर: मुखबीर की सूचना पर एसडीएम बैकुंठपुर, नायब तहसीलदार बैकुंठपुर, खाद्य निरीक्षक बैकुंठपुर और मंडी स्टाफ द्वारा कंचनपुर ग्राम में 125 बोरी धान जा रहे थे विजेंद्र साहु पिता रामनिवास साहू कंचनपुर में जप की गई।
ग्राम कंचनपुर बिजेंद्र साहू पिता रामनिवास साहू 125 बोरी धान जप्त किया गया। उनके पास दूसरे के पंजीयन में धान बेचने वाली धारा टिकरा मंडी में रही थी। बैकुंठपुर एसडीएम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली तत्काल बैकुंठपुर एसडीएम छापा मारकर 125 बरी धान जप्त किए गए। उनके पास मंडी लाइसेंस नहीं मिला। इस कारण मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19 और अन्य हानिकारक तत्वों के उल्लंघन होने पर उक्त 125 बोरी धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।