Thu. Oct 17th, 2024

सौर सुजला योजना से किसान हो रहे आत्मनिर्भर, सौर सामुदायिक सिंचाई परियोजना के तहत 24 नग सोलर सरफेस पंप स्थापित

सूरजपुर: छ.ग. शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने प्रषासन अमला प्रतिबद्ध है इसी तारतम्य में क्रेडा विभाग द्वारा सूरजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम-केषवनगर एवं नयनपुर,  में सौर सुजला योजना अन्तर्गत सौर सामुदायिक सिंचाई परियोजना के तहत 24 नग, 05 एच.पी. क्षमता के डी.सी. सोलर सरफेस पंप की स्थापना की गई है। यहाॅ रेणुका नदी की धार बहती है, जिसमें जल संसाधन विभाग द्वारा एनीकट बनाकर वर्ष भर पानी उपलब्धता सुनिष्चित की गई है। इसी के दायें ओर 19 कृषकों की 49.35 हेक्टेयर जमीन एवं बायीं तरफ 05 कृषकों की 23.70 हेक्टेयर जमीन है, दोनों तरफ कुल 144 कृषकों की कुल 73.05 हेक्टेयर जमीन है जिसमें सोलर सरफेस पंप की सहायता से सिंचाई करने की व्यवस्था की गई है।

योजना के क्रियान्वयन से किसान अपने खेतों में ग्रीष्मकालीन फसल लगाकर सिंचाई करते हंै। इससे पूर्व किसानों के द्वारा केरोसीन पंप/डीजल पंप से सिंचाई कर कृषि कार्य किया जा रहा था। जिससे उनके आय से केरोसीन/डीजल क्रय करने में काफी नुकसान होता था। परंतु अब सौर सामुदायिक सिंचाई परियोजना के अंतर्गत सोलर सरफेस पंप लग जाने से वहां के किसानांे द्वारा रबी फसल एवं जायद फसल के साथ ही साथ मौसमी सब्जियों का उत्पादन कर स्थानीय हाट बाजारों में विक्रय कर किसान की आय में निरंतर वृद्वि हो रही है। सौर सोलर पंप लगने से ग्राम के किसानो में काफी उत्साह है। सौर सिंचाई पंप लगने से अपने-अपने खेतों में मेहनत कर फसल लगाकर स्वयं आत्मनिर्भर हो रहे है। जिससे कृषकों को अच्छी आय प्राप्त हो रही है। साथ ही कृषकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ हो रही है।

Related Post

Leave a Reply