सेफ फुड फार्मर प्रोड्युसर कंपनी के माध्यम से कोदो एवं सांवा के 30 टन फसल विशाखापटनम के लिए रवाना

सूरजपुर: आज जिले के प्रभारी सचिव पी. दयानंद के सूरजपुर भ्रमण के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर जिले के उत्पादो को बडे़ बाजारों में अच्छे मूल्यों पर बेचने के उद्देष्य से स्थापित किये गये सूरजपुर सेफ फुड फार्मर प्रोड्युसर कंपनी के माध्यम कोदो एवं सांवा की फसल को विशाखापटनम रवाना किया गया। कोदो एवं सांवा के 30 टन फसल के वाहन को सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक खेलसाय सिंह, प्रभारी सचिव पी. दयानंद, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, वनमण्डलाधिकारी भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन की उपस्थिति में सूरजपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सूरजपुर से भेजी गई फसल का स्थानिय बाजार के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक मूल्य किसानों को प्राप्त होगा। संतोष कुमार राजवाडे़ एरिया समन्वयक बिहारपुर कलस्टर द्वारा सराहनीय प्रयास कर समय पर बेहतरीन तरीके से किसानों से समन्वय कर कोदो संग्रहित कराया गया साथ ही उपसंचालक कृषि दिनेष चन्द कोषले, तकनीकी विषेशज्ञ शैलेन्द्र कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply