शिक्षा विभाग के 6574 शिक्षक निष्ठा कार्यक्रम अंतर्गत होंगे प्रशिक्षित

दिनेश साहू

सूरजपुर : निष्ठा, स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों का समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल, इस कार्यक्रम के तहत् सत्र 2019-20 में सूरजपुर जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 6574 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए नेशनल रिसोर्स पर्सन द्वारा राज्य स्तर पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा चयनित की-रिसोर्स पर्सन तथा स्टेट रिसोर्स पर्सन्स के दलों को 03 से 10 जनवरी 2020 तक रायपुर में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रथम चरण में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर, ओड़गी, प्रेमनगर, तथा रामानुजनगर के 22 प्रतिभागी मास्टर टेनर के रूप में शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने सभी जिला कलेक्टरों को निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले से चयनित स्टेट रिसोर्स पर्सन्स एवं की-रिसोर्स पर्सन की प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित हेतु निर्देश दिये हैं। प्रशिक्षण प्राप्ति उपरांत प्रशिक्षित ट्रेनर्स विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर जिले के 6574 शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। जिसमें शिक्षकों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ, खेल-खेल में पढ़ाई, लर्निंग आउटकम तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी आदि प्रशिक्षण दिया जायेगा।

निष्ठा योजना का उद्धेष्य:-
मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षकों के बीच जागरूकता फैलायेगा और उन्हें निम्नलिखित पहलुओं पर अपने कौशल  विकसित करने में सक्षम बनायेगा:-

  • सीखने का परिणाम
  • योग्यता आधरित शिक्षा और परीक्षण योग्यता
  • आधरित शिक्षा और परीक्ष
  • स्कूल को सुरक्षित रखने के लिए उठाये जाने वाले कदम।
  • व्यक्तिगत, सामाजिक गुण को विकसित करना।
  • शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग।
  • ध्यान केन्द्रित करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ’योग’।
  • ई-लाइब्रेरी, इको-क्लब, यूथ क्लब, किचन गार्डन आदि की अधिक से अधिक जानकारी।
  • हर तहर की परिस्थिति में स्कूल में नेतृत्व करने के गुण।
  • पर्यावरण से संबंधित जानकारी।
  • प्री-स्कूल, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा।

यह प्रशिक्षण आवासीय होगा, प्रशिक्षण विसलिंग वुड और सिब्बल फाॅर्म भंसाली पेट्रोल पम्प तथा कृषि महाविद्यालय के समीप महासमुंद रोड सेरीखेड़ी में दिया जायेगा। की-रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण 3 से 10 जनवरी 2020 तक तथा स्टेट रिसोर्स पर्सन्स का प्रशिक्षण 6 से 10 जनवरी 2020 तक होगा।

Leave a Reply