
अमित श्रीवास्तव
कोरिया : बैकुंठपुर एसडीएम पैकरा, तहसीलदार रिचा सिंह , खाद्य निरीक्षक एवं मंडी स्टाफ ने पटना धान खरीदी केंद्र में रखा 700 बोरी धान जप्त किया गया । धान बोरियों को गहनता से जांच करने पर पीछे रखे 700 बोरियों में पुटु की मात्रा अधिक पाई गई ,कई बोरियों में पुराने धान का मिश्रण हैं। उक्त धान कृषक खेमराज आत्मज प्रबल सिंह का है । जप्त की गई धान बोरियों को समिति प्रबंधक की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।
दूसरी ओर पटना में ही मुखबिर की सूचना पर पटना में फुटकर विक्रेता आशीष अग्रवाल की दुकान में दबिश दी गई मंडी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रतिदिन 10 क्विटल खेलने की पात्रता है । उक्त दुकान में 10 क्विंटल से ज्यादा खरीदी होने पर 30 बोरी धान जबकि गई। इस कारण मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के उल्लंघन होने पर उक्त 30 बोरी धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।