- समंस-वारंट शत-प्रतिशत तामीली पर पीड़ित को माननीय न्यायालय से मिलेगी जल्द न्याय।
दिनेश साहू
सूरजपुर: एएसपी श्री राठौर ने कहा कि फरियादी, पीड़ित व्यक्ति को सुलभ न्याय तत्काल मिले इसके लिए आवश्यक है कि माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस-वारंट की तामीली समय पर शत्-प्रतिशत थाना-चौकी के माध्यम हो, कोर्ट मोहर्रिर एवं थानों से न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले कर्मचारी के बीच आपसी सामान्जस्य बनाकर कार्य करने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने रविवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में कोर्ट मोहरिर्रो की बैठक ली।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने कोर्ट मोहर्रिरों को कहा कि माननीय न्यायालय के द्वारा जिस तारीख को समंस-वारंट जारी किए जाते है उन्हें उसी दिन संबंधित थाना-चैकी को भेजी जावे ताकि उसकी तामीली शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो। थाना-चौकी से न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले कर्मचारी से इस बावत् सामान्जस्य स्थापित करें। उन्होंने कहा कि आपके सजग रहकर कार्य करने से समंस-वारंट की तामीली सही समय होगी और फरियादियों को माननीय न्यायालय से जल्द न्याय मिलेगा।
एएसपी श्री राठौर ने कहा कि जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अपराधों की जांच विवेचना के दौरान आवेदक, गवाहों के कथनों एवं अभियोग पत्र में विवेचकों के नाम, पदस्थापना स्थल एवं मोबाईल नंबर का उल्लेख अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए है ताकि समंस-वारंट जारी होने पर उसकी तामीली हेतु संबंधित से सम्पर्क स्थापित की जा सके।
इस दौरान डीएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, आरक्षक बीरसाय लकड़ा, मनोहर राजवाड़े, संजय सोनवानी, भोला प्रसाद, दिपेश सोनी, कपिल खेस, दिनेश मिंज, हरिशचन्द्र चक्रधारी, महेत्तर सिंह, महिला आरक्षक सुमित्रा साहू, नील कश्यम, रामकुंवर मरावी, अजयवंती राजवाड़े उपस्थित रहे।
Leave a Reply