Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the blockspare domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u875438138/domains/khabartak24x7.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the chromenews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u875438138/domains/khabartak24x7.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली ग्राम रक्षा समिति की बैठक
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u875438138/domains/khabartak24x7.in/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
3.jpeg
  • क्षेत्र की गतिविधियों की सूचना पुलिस तक त्वरित पहुंचाने किया अपील।
दिनेश साहू
सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर की अध्यक्षता में ग्राम सलका में चौकी उमेश्वरपुर (सलका) एवं  चौकी तारा क्षेत्र के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज बैठक का आयोजन किया गया।
            बैठक में एएसपी हरीश राठौर के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय रहकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को त्वरित दिये जाने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। गांव में शराब एवं जुआ जैसे कुरीतियों पर अंकुश लगाने एवं असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी दें ताकि ऐसे लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जा सके। वर्तमान परिदृश्य में हो रहे धोखाधड़ी, सायबर क्राईम, चिटफण्ड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक काल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आपके सहयोग से इस प्रकार के अपराधों से बचा जा सकता है। बैठक में एएसपी श्री राठौर ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन किए जाने एवं हेलमेट लगाकर मोटर सायकल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।
              ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एक्टिव है, समिति के गठन का औचित्य, पुलिस कार्यवाहियों में इनके सहयोग एवं कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
              इस दौरान एसआई विरेन्द्र कंवर, चैकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, चैकी प्रभारी सलका निर्मल वर्मा, पंच सकील अहमद, रामदयाल उईके, खिलानंद कुरी, रामचन्द्र जायसवाल, फिरोज खान, ग्राम उमेश्वरपुर एवं तारा के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply