Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u875438138/domains/khabartak24x7.in/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
कही खुशी कही गम नगर सरकार का जनादेश आएगा कल तो पंचायत सरकार चुनाव का हुआ शंखनाद

सूरजपुर:  कल जहां नगर सरकार कि जनादेश बंद मतपेटियों सें बाहर आकर नगर सरकार की दशा दिशा तय करनें कि शुरूआत होनी है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार देर शाम राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर हर दिन बढ़ते सर्द रातों की ठिठुरन को नगर सें अब गांव की ओर मोड़ दिया है।अचानक से हुए इस घोषणा के बाद से जहां लोग व भावी उम्मीदवार इसकी पुष्टि करनें के लिए अलग अलग मशक्कत कर रहे है तो दूसरी तरफ चुनावी मैदान के अखाड़े की घोषणा कही खुशी तो अबतक चुनावी तैयारी अपूर्व मानने वाले लोगों के लिए गम का पहाड़ बनकर सामने आई हैं, इसके बाद अब किसकी कितनी नींद उड़ेगी यह तो समय की गर्भ गृह में है।बहरहाल अबतक सामने आई जानकारी जिसकी पुष्टि पूर्णतः हम नहीं कर रहे हैं, उसके अनुसार आज सोमवार को पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य में 3 चरणों में मतदान होगा। वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी।सोशल मीडिया पर वायरल अपुष्ट राज्य निर्वाचन आयोग के हवाले से वायरल जानकारी जो लोगों के बीच कौतूहल का कारण बनी है, उसके अनुसार पूरे राज्य में 30 दिसम्बर को अधिसूचना जारी होगी। 6 जनवरी तक नामांकन होगा। 7 जनवरी को समीक्षा होगी। 9 जनवरी तक नाम वापसी। 9 को ही प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा। अंतिम सूची का प्रकाशन भी 9 को ही होगा। चुनाव 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को होगा। इसके बाद नाम निर्देशन पत्र जारी किए जाएंगे। पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होगा। मत पत्रों में फोटो नहीं होगी। नोटा का ऑप्शन नहीं होगा। अभ्यर्थियों को साक्षर होना जरूरी है।

About The Author

Leave a Reply