चोरी के कबाड़ व परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, विश्रामपुर पुलिस ने की कार्यवाही

3 Min Read

सूरजपुर: विश्रामपुर पुलिस ने रिजनल वर्कशाप ओसीएम विश्रामपुर व कुम्दा सब एरिया स्टोर से चोरी किए गए लोहे के कबाड़ व परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना प्रभारियों को सभी प्रकार की चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना देने हेतु सूचना तंत्र मजबूत बनाने के निर्देश दिए थे।

इसी परिपेक्ष्य में शुक्रवार को थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि एक छोटा हाथी वाहन में कुछ लोग कुम्दा सब एरिया स्टोर के पास कबाड़ को लोड़ कर अम्बिकापुर जा रहे है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी विश्रामपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को दी गई जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु रवाना हुए। पुलिस टीम ने कुम्दा सब एरिया स्टोर के पास एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 1935 को घेराबंदी कर रोकवाया गया जिसमें एसईसीएल का कबाड़ लोहा लोड़ था, छोटा हाथी वाहन में चार लोग सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम नितेश कुमार पिता विश्वनाथ सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी पउवापारा थाना विश्रामपुर, दिलीप सिंह पिता जलान्धर सिंह उम्र 36 वर्ष माईनस कालोनी झोपडपट्टी विश्रामपुर, बलजीत सिंह पिता स्व. छोटेलाल सिंह उम्र 34 वर्ष सा0 शिवनंदनपुर तथा मनी बरई पिता तंगवेल बरई उम्र 32 वर्ष निवासी भाथूपारा शिवनंदनपुर थाना विश्रामपुर का होना बताए।

वाहन में लोड़ कबाड़ के बारे में पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रिजनल वर्कशाप ओसीएम विश्रामपुर से सिस्टन चोरी कर टूकड़े-टूकड़े करके बोरी में रखकर एसईसीएल के नर्सरी में छिपा देना व आज कुम्दा सब एरिया स्टोर से लोहा कबाड़ चोरी कर दोनों चोरी का सामान छोटा हाथी वाहन में लोड़ कर बिक्री करने हेतु अम्बिकापुर जाना बताए जिसे कुम्दा सब एरिया के समीप मय वाहन व उसमें लोड़ कबाड़ के साथ चारों को पकड़ा गया। जप्त लोहे का कबाड़ व वाहन की कुल कीमत 5 लाख 20 हजार रूपये है। आरोपियों के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, चंदेश्वर राम, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, वरूण तिवारी, आनंद सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, संदीप शर्मा, उदय सिंह व सोनू सिंह व राजकुमार सिंह सक्रिय रहे।

Share This Article
Leave a comment