सीएमएचओ के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केतका का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

2 Min Read

सूरजपुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह के द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केतका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ड्रेसर अशोक पाण्डेय एवं फार्मासिस्ट याद सिंह नेताम अपने कार्य पर अनुपस्थित पाये गये। अशोक पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर को इनका असंचयीय प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने हेतु पत्र प्रेषित किया गया तथा याद सिंह नेताम को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संस्था के प्रभारी को निर्देशित किया कि राज्य से निर्धारित मापदण्ड के अनुसार संस्था को बनाये रखें ताकि कायाकल्प में पुरस्कृत हो सके। अस्पताल कैम्पस में वृक्षारोपण एवं बागवानी लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। संस्थागत प्रसव की उपलब्धि कम होने पर इस अधिक बढ़ाने हेतु प्रभारी को निर्देशित किया गया साथ ही संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि दूर-दराज से आये मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार कर समुचित, उचित ईलाज की सुविधा प्रदाय की जाये। संस्था के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने निर्धारित गणवेश में उपस्थित थे। संस्था की साफ-सफाई को देखते हुए समस्त उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी की सराहना की तथा उन्हें यह निर्देशित किया कि यह व्यवस्था आने वाले समय में भी निरंतर बनी रहे।

Share This Article
Leave a comment