कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम व मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

2 Min Read

  •   कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदाल दल पहुंची मतदान केन्द्र.

दिनेश साहू

सूरजपुर: जिले में नगर पालिका सूरजपुर, नगर पंचायत विश्रामपुर, भटगांव, जरही एवं प्रतापपुर में नगरीय निकाय चुनाव शनिवार 21 दिसम्बर को होनी है। चुनाव की सामग्री वितरण एवं मतगणना हेतु 5 स्ट्रांग रूम बनाए गए है। शुक्रवार को इन स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री मतदान दल ने प्राप्त किया और कड़े पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त में मतदान केन्द्र पहुंची।
नगरीय निकाय के चुनाव हेतु बनाए गए पांचों स्ट्रांग रूम एवं सूरजपुर, विश्रामपुर, जरही व भटगांव के मतदान केन्द्रों का जायजा शुक्रवार को कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने लिया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सूरजपुर, विश्रामपुर, जरही, भटगांव व प्रतापपुर के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं सुरक्षा प्रबंध में लगने अधिकारी व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि सौपें गए दायित्वों का निर्वहन बेहतर रूप से करें। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सूरजपुर, विश्रामपुर, जरही, भटगांव व प्रतापपुर के कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान दल मतदान केन्द्र में पहुंची या नहीं उसका जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों को मतदान केन्द्र पर क्या करें, क्या न करें की जानकारी से अवगत कराया और उन्हें कहा कि मतदान समाप्ति पर मतपेटी को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में जमा करवाए, मतपेटी जमा कराने के उपरान्त पीठासीन अधिकारी से नियमानुसार मतदान सम्पन्न कराए जाने का ड्यूटी सर्टिफिकेट में इन्द्राज कराए एवं चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण निष्ठा, लगन एवं मेहनत से कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी, थाना प्रभारी एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम को अवगत कराए।

           इस दौरान पुलिस के राजपत्रित अधिकारीगण, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a comment