मिलर्स एसोसिएशन की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

2 Min Read
  •   समितियों से मिलर्स शत् प्रतिशत करें धान का उठाव- कलेक्टर श्री दीपक सोनी

सूरजपुर: आज संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर में कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा सप्ताहिक समीक्षा के क्रम में खाद्य, विपणन, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारी संस्थाएं विभाग के अधिकारियों एवं जिले के मिलर्स की बैठक ली गई।
बैठक में बताया गया कि जिले में आज की तिथि तक लगभग 4 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। जिसमें 74 प्रतिषत धान का उठाव समितियों से मिलर्स के द्वारा किया जा चुका है, जिसमें डीओ जारी करने हेतु शेष खरीदी गई धान की मात्रा 17252.50 क्विंटल है, जिसका डीओ जारी करने निर्देष दिया गया एवं मिलर्स से शत् प्रतिषत धान समितियों से ही उठाव कराने कहा गया है। उठाव की स्थिति को देखते हुुए कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक से जिले में सीएमआर जमा के लिए उपलब्ध गोदामों एवं गोदामों में रिक्त स्थान की स्थिति की जानकारी लेते हुए चावल जमा से संबंधित आवष्यक चर्चाएं की गई, जिसमें चावल जमा रिक्त स्थान का आकलन करते पर्याप्त व्यवस्था रखने निर्देषित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों के खुलने हेतु समय पर विषेष ध्यान देने एवं जिला प्रबंधक को पर्याप्त निगरानी करने भी निर्देषित किया है।

इस संबंध में कलेक्टर के द्वारा अपरान्ह मिलर्स एसोसिएषन की बैठक लेकर चर्चा करते हुए धान को तीव्र गति से उठाव करने निर्देषित किया एवं बताया कि समिति से धान का उठाव मिलर्स के द्वारा शत् प्रतिषत करना सुनिष्चित किया जावें।
बैठक में खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत, उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री अनिल तिर्की, जिला विपणन अधिकारी श्री बीएस टेकाम, नोडल अधिकारी सहाकारी बैंक श्री नामदेव, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री समीर तिर्की उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment