जिले के स्काउट/ गाइड, पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर हेतु पंचमढ़ी (म. प्र.) रवाना

3 Min Read

दिनेश साहू

सूरजपुर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित (T संवर्ग) के विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं हेतु राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर (साहसिक गतिविधि) दिनांक 03/01/2020 से 09/01/2020 तक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट्स पंचमढ़ी (म0 प्र0) में किया जा रहा है,इस शिविर में भाग लेने प्रेमनगर ब्लॉक सचिव असफाक अली और रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में शा0 उ0 माध्यमिक विद्यालय कोटेया से 02 गाइड गीता सिंह , मानमती सिंह और 03 स्काउट पुष्पेंद्र सिंह,राजेन्द्र कुर्रे,आशीष कुर्रे, एवं शा0 उ0 मा0 विद्यालय नवापारा कलां से गोकरण सिंह और तेजप्रताप सिंह को इस शिविर में शामिल होने भेजा गया। इस कार्यक्रम में सूरजपुर जिले से लगभग 80 स्काउट/ गाइड,02 प्रभारी स्काउटर एवं 02 प्रभारी गाइडर जिसमें कौशिल्या मलिक को जिला प्रभारी के रूप में नियुक्त कर सूरजपुर स्काउट गाइड संघ के जिला सचिव उमेश गुर्जर, जिला संगठन आयुक्त बेलभद्र देवांगन एवं प्रेमनगर रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव ने नववर्ष एवं सकुशल शिविर की सफलता हेतु शुभकामना देकर सूरजपुर रोड रेल्वे स्टेशन में उपस्थित होकर रवाना किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्काउट/गाइड को उनके जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करते हुए कैसे आगे बढ़ना है एवं उनके व्यक्तित्व का विकास करना होता है। ये शिविर सात दिवसीय है जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स को विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में प्रतिभागी के रूप में शामिल कर आत्मनिर्भर बनाया जाता है। पढ़ाई समय ही जीवन का महत्त्वपूर्ण समय होता है जिसमें बच्चों को उनके जीवन के विशेष पहलुओं से जुड़ी समस्याओं एवं कठिनाइयों का सामना कर आगे बढ़ने हेतु गुर सिखाये जाते हैं। इसी तारतम्य में स्काउट गाइड के बच्चों को आपदा प्रबंधन,साहसी गतिविधियों एवं व्यक्तित्व का विकास करने किट देकर पंचमढ़ी रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में जिला सचिव उमेश गुर्जर, जिला संगठन आयुक्त बेलभद्र देवांगन, प्रेमनगर रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव, जिला शिविर प्रभारी कौशिल्या मलिक, परमानंद साहू, श्यामलाल यादव, सरिता गोस्वामी, कु0प्रभावती आदि उपस्थित थे। इसकी जानकारी रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया।

Share This Article
Leave a comment