Thu. Oct 17th, 2024

मनरेगा योजना अंतर्गत डबरी निर्माण करके कृषक कर रहा बहु-फसली खेती

दिनेश साहू

रामानुजनगर : जिला सूरजपुर के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सराईपारा में मनरेगा योजना अंतर्गत हितग्राही बृजभूषण सिंह आत्मज सुखलाल सिंह की डबरी निर्माण स्वीकृत किया गया।
रोजी रोटी की आवश्यकता को देखते हुए इनके निजी भूमि पर डबरी निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति राशि 3 लाख, निर्माण कार्य में कुल 1749 मानव दिवस नियोजित करते हुए ग्राम पंचायत के पंजीकृत श्रमिकों के साथ-साथ कृषक बृजभूषण सिंह को भी रोजगार प्रदान किया गया। खुद कृषक द्वारा कार्य किए जाने से एक बेहतर डबरी का निर्माण हुआ।
कृषक बृजभूषण ने बताया की डबरी के निर्माण से पूर्व असिंचित भूमि होने के कारण सिर्फ एक फसली खेती धान का फसल लिया जाता था लेकिन मनरेगा के अंतर्गत डबरी निर्माण के पश्चात धान खेती के साथ-साथ सब्जी का खेती जिसमें मुख्यतः भिंडी, टमाटर, टिंडा, करेला, बरबट्टी, लौकी आदि का उत्पादन कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने बताया की डबरी निर्माण के बाद मत्स्य विभाग द्वारा निःशुल्क वितरित मछली बीज से मछली पालन भी कर रहा हूं। डबरी निर्माण होने से असिंचित इस भूमि पर सिंचित सुविधा उपलब्ध मनरेगा के माध्यम से हुआ जिससे बहु-फसली कृषि एवं डबरी में मत्स्य पालन से कृषक श्री बृजभूषण सिंह को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है उन्होंने बताया की मनरेगा योजना से मेरा जीवन स्तर में सुधार हुआ है और हमारा पूरा परिवार हंसी खुशी से परिश्रम कर अपना जीविका चला रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply