शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी अंतर्गत कृषक बड़ी संख्या में कर रहें है गोठानों में पैरादान

1 Min Read

सूरजपुर छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण योजना नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को साकार रूप देने के लिए सूरजपुर जिले में कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन के कुशल नेतृत्व में सूरजपुर जिला प्रगति और विकास गढ़ रहा है। राज्य शासन के इस योजना को मुर्त रूप देने प्रषासनिक अमले के साथ स्थानिय कृषकों ने भी बीड़ा उठाया है, और पैरादान के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं।

पूर्व में किसानों के द्वारा स्वस्फुर्ती से किये गये पैरादान से प्रभावित होकर उन्हें गौठानों का भ्रमण कराकर नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना की संकल्पना बताई गई एवं पैरादान करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया जिससे प्रभावित होकर आज किसान बड़ी संख्या में स्वेच्छा से गौठान में पैरादान कर रहे हैं जिससे पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा मिल रहा है। गौठान प्रबंधन समिति के द्वारा गांव के लोगों को गौठान में पैरादान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है, ज्ञात हो कि जिले में 86 गोठान संचालित हो रहे है जहां लगभग 3196 ट्राली पैरादान किए जा चुके है।

Share This Article
Leave a comment