जिले के संवेदनशील कलेक्टर के निर्देशन में ठंड में राहत पहुॅचाने रेड क्राॅस हेल्पडेस्क की हुई स्थापना

1 Min Read

सूरजपुर: जिले के संवेदनशील कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में ठंड को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, अस्पताल परिसर, आश्रय स्थल, सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचने के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी, नगर पालिका परिषद सूरजपुर एवं अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों के सहयोग से नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे आम नागरिक ठंड से बच सकें।


इसी तारतम्य में आज विश्रामपुर के रेलवे स्टेशन, सूरजपुर रेलवे स्टेशन में रेड क्रॉस हेल्पडेस्क की स्थापना की गई। हेल्पडेस्क में सामान्य दवाइयों के साथ महिलाओं के लिए आवश्यक निशुल्क पैड और यात्रियों के लिए निशुल्क कंबल की व्यवस्था की गई है। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष रजनीश गर्ग एवं अन्य सदस्य विकास अग्रवाल, अंकित अग्रवाल एवं लक्षणधारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment