राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक रायपुर में किया जायेगा आयोजन

5 Min Read
  •  सूरजपुर जिले के 305 प्रतिभागी 27 विधाओं में दिखाएंगे अपने कला का जौहर

सूरजपुर : राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सूरजपुर जिले के 305 प्रतिभागी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये प्रतिभागी 27 विधाओं में अपनी कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी 2020 तक राजधानी रायपुर में आयोजित है। जिले के प्रतिभागी 10 जनवरी को रायपुर के लिए रवाना होंगे।

छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा निर्देशित तथा कलेक्टर दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में ’’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम’’ पर आधारित युवा महोत्सव 2019-20 का आयोजन सूरजपुर में किया गया था। युवा महोत्सव के आयोजन हेतु सर्वप्रथम जिले के 6 विकास खंडों को 31 कलस्टर में विभाजित कर 19 से 31 अक्टूबर तक क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता संपादित की गई जिसमें विकासखंड रामानुजनगर में 5 से 6 नवंबर, प्रेमनगर में 6 से 7 नवंबर, प्रतापपुर में 7 से 8 नवंबर, ओडगी में 8 से 9 नवंबर, भैयाथान में 9 से 10 नवंबर तथा सूरजपुर में 15 से 16 नंबर तक आयोजित की गई थी।

जिसमें क्लस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कलाकारों ने भाग लिया। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 3662 प्रतिभागी कलाकारो ने भाग लिया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 22 से 23 नवंबर 2019 को स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में की गई। जिसमें सभी विकासखंडों से आए 15 से 40 आयु वर्ग में लगभग 960 एवं 40 आयु वर्ग से अधिक में 400 प्रतिभागी कलाकारों ने भाग लिया।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाली युवा महोत्सव में जिले के 305 प्रतिभागी कलाकार 27 विधाओं में अपने कला एवं प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें लोक नृत्य में 15 से 40 वर्ष के 20 कलाकार, 40 वर्ष से अधिक 20 कलाकार, सुआ नृत्य में 15 से 40 वर्ष  के 20 कलाकार, 40 वर्ष से अधिक 20 कलाकार, पंथी में 15 से 40 वर्ष के 20 कलाकार, करमा पुरुष में 15 से 40 वर्ष के 20 कलाकार, करमा में 40 वर्ष से अधिक 20 कलाकार, डंडा नाचा पुरुष मे 15से 40 वर्ष के 20 कलाकार, 40 वर्ष से अधिक 20 कलाकार, सरहुल नाचा महिला  में 15 से 40 वर्ष के 20 कलाकार, लोकगीत महिला  में 15 से 40 वर्ष के 10 कलाकार, 40 वर्ष से अधिक पुरुष 10 कलाकार, एकांकी नाटक  पुरुष में 15 से 40 वर्ष के 12 कलाकार प्रतिभागी भाग लेंगे।

शास्त्रीय गायन में 15 से 40 वर्ष दीपक कुमार रवि, बांसुरी वादन मे 15 से 40 वर्ष में गिरधारी यादव, 40 वर्ष से अधिक पुष्पेंद्र कोसरिया, तबला वादन में 15 से 40 वर्ष में योगेश कुमार संगतकार विकास कुमार, सक्षम होंगे।

मृदंगम पुरुष  15 से 40 वर्ष अजीत कुमार, हारमोनियम में पुरुष 15 से 40 वर्ष मोतीलाल, संगतकार कृष्णा यादव, वशिष्ट चेरवा, गिटार वादन पुरुष में 15 से 40 उदित गुप्ता, भारतनाट्यम में 15 से 40 वर्ष महिला हीरामणि, कत्थक महिला 15 से 40 वर्ष में सरस्वती, वकतृत्व कला महिला 15 से 40 वर्ष में कीर्ति शुक्ला, फुगड़ी महिला 15 से 40 वर्ष में बिंदु पैकरा, भंवरा पुरुष 15 से 40 वर्ष की कृष्ण कुमार, गेड़ी दौड़ पुरुष 15 से 40  अनिल सिंह,

पारंपारिक वेशभूषा महिला 15 से 40 वर्ष तानिया विश्वास, चित्रकला पुरुष 15 से 40 वर्ष में आनंद राजवाड़े ,40 वर्ष से अधिक मुन्ना लाल राजवाड़े, निबंध महिला 15 से 40 वर्ष में लक्ष्मी नामदेव, वाद विवाद पुरुष 15 से 40 वर्ष में पीयूष दुबे, क्विज महिला 15 से 40 वर्ष बिंदु, फूड फेस्टिवल महिला 15 से 40 वर्ष में करिश्मा राजवाड़े प्रतिभागी भाग लेंगे।

पुरुष कबड्डी 15 से 40 वर्ष में 12 खिलाड़ी, कबड्डी महिला में 15 से 40 वर्ष 12 खिलाड़ी, खो-खो पुरुष 15 से 40 वर्ष में 12 खिलाड़ी एवं खो-खो महिला 15 से 40 वर्ष में 12 खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Share This Article
Leave a comment