पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने डाकमत पत्र के जरिए किया अपने मताधिकार का प्रयोग

1 Min Read
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने डाकमत पत्र के जरिए किया अपने मताधिकार का प्रयोग
  •  चुनाव ड्यूटी में कर्तव्यस्थ पुलिस कमियों ने भी डाकमत पत्र के जरिए किया मतदान।

दिनेश साहू

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के विभिन्न नगरीय निकाय के जिन पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मतदाता थे उन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने इस लोकतंत्र के महापर्व में डाकमत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र सूरजपुर, विश्रामपुर, भटगांव, जरही एवं प्रतापपुर क्षेत्र के 61 पुलिस कर्मियों ने भी डाकमत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पुलिस के इन अधिकारी- कर्मचारियों ने अपने ड्यूटी के निर्वहन के साथ-साथ एक जागरूक मतदाता का परिचय दिया और नगरीय निकाय चुनाव में डाकमत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पुलिस अधीक्षक ने रूचि लेकर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान केन्द्र अथवा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगी थी उन्हें डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया था।

Share This Article
Leave a comment