Thu. Oct 17th, 2024

अमित श्रीवास्तव

कोरिया सोनहत: गोड रचनात्मक समाज कल्याण समिति द्वारा ग्राम पंचायत डोमनारापारा के ग्राम ईमली गोलाई छेरता त्यौहार मनाया गया इस अवसर पर राज्य मंत्री गुलाब कमरों भव्य स्वागत किया गया।गुलाब कमरों ने छेरता के बारे में विशेष उल्लेख किए ।उन्होंने बताया कि त्यौहार पौष पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

आपको बता दें कि छेरता का त्यौहार पौष पूर्णिमा से लगभग 15 दिन पहले से ग्रामीण टोली बनाते है, जो लकड़ी के डंडे लेकर मांदर झांझ मंजीरे और अन्य पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ पारम्परिक लोक गीतों की धुन में घर घर जाकर नृत्य करते है। बच्चो के साथ साथ लगभग हर वर्ग के पुरुष इस दौरान घर घर जाते है और नृत्य करते है, जिसके बदले में उनको अन्न दिया जाता है। लेकिन आदिवासी बाहुल्य वाले क्षेत्रो में आदिवासी विशेष वेशभूषा धारण करते है।

छेरछेरा त्यौहार को नए फसल कटने की ख़ुशी में मनाया जाने त्यौहार भी कहा जाता है…क्योंकि किसान धान की कटाई और मिसाई पूरा कर लेते है, और लगभग 2 महीने फसल को घर तक लाने जो जी तोड़ मेहनत करते हैं, उसके बाद फसल को समेत लेने की ख़ुशी में भी इस त्यौहार को मनाने की बात भी कही जाती है सही भी है….पौष पूर्णिमा के दिन बच्चे, जवान सभी घर घर जाकर ‘छेर छेरा ! माई कोठी के धान ला हेर हेरा !’ कहकर चिल्लाते है और दान क रूप में लोग उन्हें धान देते हैं।

इस आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित सोनहत भरतपुर विधायक गुलाब कमरों एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी जल प्रताप सिंह परमेश्वर सिंह अमर सिंह ललिता पावसा सिंह सरवन सिंह संतोष सिंह को पोते समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

Related Post

Leave a Reply