दिनेश साहू
बैकुंठपुर जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित शासकीय हेचरी में एवीयन एन्फ्लुएन्जा से मुर्गे-मुर्गियों के मृत्यु होने की पुष्टि भोपाल के लैब में होते ही कलेक्टर डोमन सिंह ने उक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए आम जनता से अपील की है कि एहतियात के तौर पर मुर्गी, अण्डा एवं बतख खाने से बचें।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को बैकुण्ठपुर हेचरी के बाहर 10 किलोमीटर की परिधि तक निगरानी रखने तथा चिकित्सा टीम भेजने हेतु निर्देशित किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेचरी से लगे क्षेत्र का डोर-टू-डोर सर्वे कर व्यक्तियों में संक्रमण की निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आज बैकुण्ठपुर के 300 घरों का डोर-टू-डोर सर्वे करने पर कोई लक्षण नहीं पाया गया।
इस विषय पर शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शासकीय हेचरी बैकुण्ठपुर में रखे गये सभी 3 हजार मुर्गियों, 4 हजार चूजों एवं 2 हजार 500 अण्डे सहित 40 क्विंटल दाने आदि को नष्ट किया जा रहा है। बैकुण्ठपुर के हेचरी के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले मुर्गी पालकों की लगभग 700 मुर्गियों को भी विधिवत नष्ट किया जा रहा है। इनके मालिकों को शासन के प्रावधानानुसार मुआवजा राशि भी प्रदान की जा रही है। यद्यपि अभी तक हेचरी के बाहर संक्रमण होने की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
Leave a Reply