आपदा पीड़ित व्यक्ति को पैरालीगल वालेंटियर के माध्यम से दिलाया गया क्षतिपूर्ति

दिनेश साहू

रामानुजनगर : सी0जे0एम0/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत लब्जी में 27 जुलाई 2019 को आकाशीय बिजली गिरने से राम सिंह के दो बैल की मृत्यु हो गई थी। जिसके सम्बंध में पैरालीगल वालेंटियर मोहरलाल साहू ने पंचनामा तैयार कर थाने में सूचना देने के साथ क्षतिपूर्ति के लिए बने प्रारूप को भरकर विधिवत तहसील न्यायालय रामानुजनगर के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसके फलस्वरूप नालसा (आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाएं) योजना 2010 के तहत 29 दिसम्बर 2019 को तहसील न्यायालय रामानुजनगर द्वारा ग्राम पंचायत लब्जी निवासी राम सिंह पिता पतिराम को 50,000 रूपये का क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किया गया। क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने में पैनल अधिवक्ता सहबान खान को महत्वपूर्ण योगदान रहा। क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त कर किसान ने पैनल अधिवक्ता सहबान खान एवं पैरालीगल वालेंटियर मोहर लाल साहू को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply