अमरेंद्र फाउंडेशन ने गाजियाबाद में सैनिटरी पैड वितरित किया

2 Min Read

गाज़ियाबाद (एजेंसी) अमरेंद्र फाउंडेशन के तत्वाधान में गाजियाबाद स्थित वसुंधरा में महिलाओं व जरूरतमंद लड़कियों के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। महिलाओं को यह पैड पूरी तरह मुफ्त दिया गया। फॉउंडेशन की ओर से सना और आकांक्षा ने सभी महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी ।

फाउंडेशन के सदस्यों ने इस दौरान पीरियड्स के दौरान लापरवाही से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया । साथ ही बताया कि मासिक चक्र के दौरान खुद को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है।

जाने माने पत्रकार और अमरेंद्र फॉउंडेशन के सह संस्थापक नवेश कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक महिलाओं एवं छात्राओं को सेनेटरी पेड उपलब्ध कराना है । श्री कुमार ने बताया कि इस वर्ष हमारा लक्ष्य विभिन्न राज्यो में जरूरत मदों तक पचास हज़ार पैड उपलब्ध कराना है ।
इस अवसर पर संस्था के कोऑर्डिनेटर आशुतोष पांडेय, अभ्युदय शुक्ला आदि ने राज्य के अन्य जिलों में भी सैनिटरी कैंपेन को लेकर प्रयास बढ़ाने पर जोर दिया । सभी लोगो ने एनजीओ के इस पहल की सराहना की और से आगे भी इस तरह के सामाजिक दायित्वों को निभाने की इच्छा जाहिर की है।

Share This Article
Leave a comment