देश की विशिष्ट हस्तियों को मिला विभूति सम्मान 

2 Min Read

नई दिल्ली  (एजेंसी। शिक्षा, चिकित्सा, कला एवं समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई विशिष्ट लोगों को अमरेंद्र फॉउंडेशन की ओर से शुक्रवार को भारत विभूति सम्मान सम्मान प्रदान किया गया। राजधानी के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में सभी को यह सम्मान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव भाजपा, डॉ. अलका गुर्जर, सीनियर एडवोकेट डॉ. जी वी राव, डीजी डिफेंस अभय सिंह, प्रोफेसर योगेश कुमार, कुलपति श्री बीएन मिश्रा एवं संस्था के निदेशक श्री अमरेंद्र पाठक द्वारा दिया गया ।

समारोह में सांस्कृतिक संगीत और नित्य भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संयोजन वरिष्ठ पत्रकार व फाउंडेशन के संस्थापक श्री नवेश कुमार ने की । इस मौके पर महिला सशक्तिकरण, एवं लैंगिक समानता पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई ।एडवोकेट रंजिता राज, कैप्टन श्रीमती रमा आर्या, वरिष्ठ पत्रकार डॉ समरेंद पाठक, भाजपा प्रवक्ता विनीता हरिहरन, श्री हीरा लाल प्रधान आदि ने आधुनिक भारत में महिलाओं के लिए समान अवसर और उपलब्धियों पर अपने विचार रखे ।

जिन हस्तियों को भारत विभूति सम्मान दिया गया उनमें आईपीएस आनंद मिश्रा, कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा , श्रीमती विनीता हरिहरन, श्रीमती लैला परवीन, डॉ ईशा गर्ग, डॉ शाहीन आलम और श्रीमती अर्पिता स्वामी शामिल है ।

पंडित गोविंद मिश्रा, डॉ कुमार गौरव, एडवोकेट जगदीश चौहान, श्री मनोज कुमार, श्रीमती निलम झा, इंजिनियर बेचन झा, मिस सुनीता चौधरी को समाज विभूति दिया गया। वही श्री ओम भाटी, श्रीमती पुष्पा देवी को कला विभूति, श्री अनुज झा, श्री नवनीत द्विवेदी को शिक्षा विभूति और एडवोकेट दिनेश साहू, श्री खोमचंद साहू, श्री आशीष पाठक, शमा रमन, श्री नंदकिशोर राय को युवा विभूति प्रदान किया गया ।

Agency

Share This Article
Leave a comment