लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर एसिड अटैक नईम खान नामक व्यक्ति ने किया था तो फ़िल्म छपाक में उसका नाम राजेश क्यों किया गया ? पूछता है भारत ..?

4 Min Read

लक्ष्मी अग्रवाल जिनका जन्म 1 जून 1990 को नई दिल्ली में हुआ था, जो स्टॉप सेल एसिड
की संस्थापक है, जो एसिड की बिक्री के खिलाफ एक अभियान है। वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और एसिड अटैक पीड़ितों के अधिकारों के लिए बोलती है।

आज से 15 साल पहले 22 अप्रैल 2005 में जब लक्ष्मी 15 साल की थी तब दिल्ली के खान मार्केट में रहने वाला एक 30- 32 वर्षीय नईम खान उर्फ गुड्डा नामक व्यक्ति ने उस पर तेजाब से हमला किया था, उनकी कहानी, अन्य लोगों के बीच, हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा एसिड अटैक पीड़ितों पर एक श्रृंखला में कही गई थी। उन्होंनेे एसिड की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक याचिका के लिए 27,000 हस्ताक्षर एकत्र करने और भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में इसका कारण लेने के लिए एसिड हमलों के खिलाफ भी वकालत की है।

उनके अभियान स्टॉप सेल एसिड के लिए यूनिसेफ से 2019 में अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण पुरस्कार मिला। लक्ष्मी को यूएस फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा द्वारा 2014 का अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मान पुरस्कार भी मिला है।

फ़िल्म छपाक में नाम बदला गया क्यों?

आपको बताते चलें इन्हीं के ऊपर बनी है फ़िल्म छपाक जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है तथा लक्ष्मी का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निभा रही है, जो फ़िल्म की निर्माता भी है।

सोशल मीडिया में फ़िल्म के पात्र का नाम बदलने को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है

वर्तमान समय में बॉलीवुड द्वारा सेक्युलरता के नाम पर फिल्मों के माध्यम से ऐतिहासिक पात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है फिर चाहे वह पद्मावती फ़िल्म हो या पिके। जिस पर समाज के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी।

ऐसा ही कुछ आगामी 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली फिल्म छपाक में दिखाया गया है ऐसे संवेदनशील फ़िल्म जो पूरी सच्चाई पर आधारित है इस फ़िल्म के मुख्य आरोपी नईम खान उर्फ गुड्डा जिसने एसिड फेंका था फ़िल्म में उसका नाम राजेश दिखाया गया है, आखिर क्यों? या फिर वह किसी धर्म विशेष समुदाय का है इसलिए। जब किसी की बायोपिक बनाई जाती है तो सत्य पर आधारित प्रत्येक घटनाओं का ही चित्रण किया जाता है।

प्रश्न यह उठता है आखिर किसके कहने पर बॉलीवुड फ़िल्म के पात्रों के नाम, कहानी, व इतिहास से छेड़छाड़ करता है?

क्या बॉलीवुड को केवल फ़िल्म बनाने और उससे मोटी कमाई से मतलब है..? किसी के जीवन की मूल कहानी से छेड़छाड़ करने का हक़ किसने दिया है ?

एसिड अटैक दिनांक22 अप्रैल 2005
समय : लगभग प्रातः 10.45 बजे
क्रिमिनल केस क्रमांक980/2009
मुख्य अभियुक्त – नईम खान उर्फ गुड्डू (NAEEM KHAN @ GUDDU)
दिल्ली हाई कोर्ट फैसला – 07.10.2013
http://delhihighcourt.nic.in/index.asp

Downloadlaxmi agarwal delhi high court judgment paper

लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर एसिड नईम खान नामक व्यक्ति ने फेका था तो फ़िल्म छपाक में उसका नाम राजेश क्यों किया गया ?
पूछता है भारत …….. दिनेश साहू

*समस्त सोर्स, इंटरनेट, विकिपीडिया, सोशल साइट्स से प्राप्त जानकारी अनुसार ……

Share This Article
Leave a comment