Thu. Oct 17th, 2024

नये बने ग्राम पंचायत में आदिवासी वार्ड आरक्षित होने से चुनाव के बहिष्कार करने की मांग, जबकि वार्ड में नही है एक भी आदिवासी परिवार

  •  पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान एक भी घर आदिवासी का नहीं और आरक्षण में कर दिया आदिवासी वार्ड ।

अमित श्रीवास्तव

कोरिया बैकुण्ठपुर: जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत नई बनी ग्राम पंचायत मझगवां में पंचायत चुनाव के समय एक अनोखा मामला सामने आया है ।दरअसल इस नवीन ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 में एक भी आदिवासी परिवार नहीं है और वार्ड के आरक्षण में इसे आदिवासी महिला वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जबकि इस वार्ड में मुस्लिम परिवार ज्यादा है वह पूर्व में जब वह नरकेली ग्राम पंचायत में शामिल था ।तो यह वार्ड क्रमांक 14 जिसे मियां पारा के नाम से जाना जाता था। वार्ड की जनसंख्या के आधार और इसे पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया जाना था। इस वार्ड के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर कोरिया ,जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ, को भी पत्र दिया पर कोई भी करवाई ही नहीं हुई। और अब तो नामांकन प्रक्रिया भी आरंभ है। गुरुवार को बारिश के बावजूद वार्ड के मुश्ताक हुसैन, गुलजार, साबिर ,सलमान ,फिजा बेगम, अनवर हुसैन, जाकिर हुसैन, अख्तर हुसैन ,सायरा बानो ,सबीना बेगम, बालिका यादव, मोनू महंत ,भगवान सिंह, संतोष ,जयकरण सिंह ,उमेश कुमार महंत, सहित अनेक लोगों ने हाथों में इसके विरोध के तख्ती लेकर चुनाव का बहिष्कार करने के नारे लगाते हुए घर बैठे परिसीमन व वार्ड आरक्षण करने का आरोप लगाया।

वार्ड 6 में भी इसी तरह गड़बड़ –

नवीन ग्राम पंचायत मझगवां के वार्ड 6 में रजवार समाज के लोग भी बहुमत है इससे भी आदिवासी के लिए आरक्षित कर दिया गया।
एक घर के लोग का अलग-अलग वार्ड में नाम।
इसी प्रकार मझगवां की मतदाता सूची में भी भारी गड़बड़ी है ।एक परिवार के लोगों का नाम अलग-अलग वार्ड में कर दिया गया है जबकि हर वासी एक परिवार के सभी वोटर का नाम एक ही वार्ड में होना चाहिए।

लॉटरी सिस्टम से होता है आरक्षण –

इस संबंध में जनपद पंचायत बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल शर्मा ने बताया कि पंचायत के वार्ड का आरक्षण लॉटरी सिस्टम से होता है। वार्डो के आरक्षण में जहां पर भी इस तरह की दिक्कत आई है वहां यदि चुनाव नहीं होता है। तो पद रिक्त माना जाएगा और इसी सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी और इसका फिर से आरक्षण कर निर्वाचन किया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply