दिनेश साहू
सूरजपुर: जिले के संवेदनशील कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन मेंं ठंड को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, अस्पताल परिसर, आश्रय स्थल, सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचने के लिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, नगर पालिका परिषद् सूरजपुर एवं अन्य नगरीय निकाय के सहयोग से नगर के विभिन्न स्थानों पर आग की अलाव की व्यवस्था की गई है, जिससे आम नागरिक ठंड से बच सकें। रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष रजनीश गर्ग, सदस्य अंकित अग्रवाल, विकास अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता एवं अन्य सदस्य अलाव जलाने की व्यवस्था में सक्रिय योगदान दें रहें हैं सदस्यों नें सभी आम नागरिकों से ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठकर आग तापने की अपील की है।
ज्ञात हो कि शहर के महत्वपूर्ण स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, व्यवसायिक क्षेत्र आदि में नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है एवं अलाव हेतु उचित मात्रा में जलाऊ लकड़ी भी उपलब्ध कराया गया है तथा संबंधित अधिकारियों के द्वारा अलाव जलाने के कार्य का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है।
शीतलहर के समय क्या करें और क्या न करें
जितना संभव हो घर के अंदर रहे अतिआवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले। मौसम से संबंधित समाचार को आपातकाल के संबंध में जारी समाचारों को ध्यान से सुने। वृद्ध व्यक्तियों का ध्यान रखें तथा उन्हें अकेला न छोड़े। यह भी सुनिश्चित करें कि पावर सप्लाई आपातकाल में भी रहे। ऐसे आवास का उपयोग करें जहां तापमान सही रहता हो आवश्यकतानुसार गर्म पेय पीते रहें। बिजली का प्रवाह अवरुद्ध होने की स्थिति में फ्रीज में खाने के सामान को 48 घंटे से अधिक न रखें। शीतलहर से बचाव हेतु टोपी या मफलर का भी उपयोग किया जा सकता है अथवा सिर व कान ढक कर रखें। यदि केरोसिन व कॉल के हीटर का उपयोग करते हैं तो गैस व धुएं निकलने के लिए रोशनदान की व्यवस्था रखें। स्वास्थ्यवर्धक खाने का उपयोग करें। यदि सर्दी से संबंधित कोई प्रभाव शरीर पर दिखाई दे जैसे नाक, कान, पैर, हाथ की उंगलिया आदि लाल हो तो तत्काल स्थानीय चिकित्सक से परामर्श लें। असामान्य तापमान की स्थिति, अत्यधिक कांपना, सुस्ती, कमजोरी, सांस लेने में परेशानी हो तो ऐसी स्थिति में तत्काल स्थानीय चिकित्सक से परामर्श लें।
Leave a Reply