Thu. Oct 17th, 2024

दिनेश साहू

सूरजपुर : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में जिला स्तरीय नवाचारी माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सूरजपुर से 266 दर्ज प्रतिभागी व उपस्थित प्रतिभागी 192 और मार्गदर्शक शिक्षक 180, सरगुजा से  82 दर्ज प्रतिभागी व उपस्थित प्रतिभागी 67 और मार्गदर्शक शिक्षक 50, जशपुर  से 52 दर्ज प्रतिभागी व उपस्थित प्रतिभागी 30 और मार्गदर्शक शिक्षक 20, कोरिया से 48 दर्ज प्रतिभागी व उपस्थित प्रतिभागी 41 और मार्गदर्शक शिक्षक 20, बलरामपुर से 47 दर्ज प्रतिभागी व उपस्थित प्रतिभागी 32 मार्गदर्शक शिक्षक 06 इस तरह कुल 425 दर्ज प्रतिभागियों में से 362 प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर अपने-अपने माॅडल का प्रदर्शन किया।

माॅडल प्रदर्शनी मेक इन इण्डिया, डिजीटल इण्डिया, स्वस्थ्य भारत, स्वच्छ भारत पर आधारित था। माॅडल प्रदर्शनी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन ने विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों के माॅडलों को देखा एवं छात्रों को ऐसा ही मेहनत कर नये भारत निर्माण मं भागीदारी निभाने को कहा। उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी और कडी लगन ,मेहनत से आगे बढ़ने के लिये भी प्रेरित किया।

कार्यक्रम में 16 जजों की टीम को 8 टीम में बांटा गया एवं जिलों के अनुसार जजों की टीम से मुल्याकंन कराया गया। दो पर्यवेक्षक उड़ीसा से आये थे, जिनके निर्देशन के अनुसार नवाचारी माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह क्षत्री, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान  शशिकांत सिंह, कन्या उ.मा.वि. की प्रचार्या, एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave a Reply