- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20
दिनेश साहू
सूरजपुर: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के विधिक प्रावधानों के तहत सुचारू रूप से निर्धारित समय अवधि में कार्य का संपादन करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा कानून व्यवस्था, निर्वाचन अवधि में अवकाश स्वीकृति, सामान्य शाखा, प्रपत्र एवं सामग्री शाखा, प्रशिक्षण शाखा, मतदान दल गठन शाखा, मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण, नामांकन व्यवस्था, मतदाता सूची का चिन्हांकन प्रति तैयार करना, नीचे एवं अन्य प्राप्त राशि, मतपत्रों का प्रूफ रीडिंग, मतगणना सारणीकरण, वाहन शाखा, प्रेक्षक व्यवस्था, मानदेय वितरण, कंट्रोल रूम से सूचना प्रकोष्ठ मीडिया सेंटर, कंप्यूटर शाखा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, मत पेटी व्यवस्था, शिकायतों का निराकरण, मतगणना कर्मचारियों का परिचय पत्र जारी करना, मतदान दलों हेतु रूट चार्ट एवं नक्शा तथा कर्मचारी कल्याण शाखा में प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।
Leave a Reply