
दिनेश साहू
सूरजपुर: विगत दिवस ग्राम अखोराकला, लटोरी चौकी निवासी सत्यनारायण जायसवाल ने चौकी लटोरी में मर्ग इंटीमेशन चेक कराया कि इसके घर में अन्नप्रासन का कार्यक्रम था जिसमें ग्राम मर्मा, थाना त्रिकुंडा जिला बलरामपुर से इसका साला मानिकचंद्र जायसवाल की पत्नी अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुई थी। रविवार की शाम करीब 5.30 से 6.30 बजे के मध्यम डेढ़ वर्षीय बालक अनूप जायसवाल घर में नहीं दिखने से उसकी मां के द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने पर सत्यनारायण व अन्य लोगों के द्वारा खोजबीन करने पर बालक का शव सत्यनारायण जायसवाल के घर के पास स्थित पुराना कुआं के पानी के ऊपर तैरते दिखा जो खेलते-खेलते कुआं में गिरकर मृत्यु होने की सूचना पर लटोरी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा उपरान्त पीएम हेतु चिकित्सालय भेजते हुए मर्ग की जांच कर रही है।
सूरजपुर जिले में लगभग सभी थाना-चौकी क्षेत्रों से कुआं में गिरने से मृत्यु होने की सूचनाएं आती है जो कुआं में गिरकर होने वाले मृत्यु की संख्या ज्यादा है। व्यक्ति कुआं बनवाने के बाद उसके चारों ओर मेढ़ नहीं बनवाते जिस कारण व्यक्ति के कुआं में गिरने से पानी में डुबकर मृत्यु हो जाती है। सूरजपुर पुलिस लोगों से अपील करती है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए हर वह व्यक्ति जिनके यहां पुराने कुआं है और जो नए कुआं बनवाते है वह कुआं के चारो ओर मेढ़ जरूर बनवाए ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।