शासकीय कार्यो में लापरवाही पर बीईओं एवं प्राचार्यो का रोका गया एक वर्ष का वेतन वृद्धि

दिनेश साहू
सूरजपुर: जिला शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह क्षत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालयीन कार्यो में लापरवाही के संबंध में जिले के 02 विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं एवं 03 शासकीय स्कूलों के प्राचार्यो पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि वास्तविक एवं संभावित व्यय पत्रक वर्ष 2019-20 का बजट शीर्षवार एवं निर्धारित प्रपत्रानुसार तैयार करा कर दिनांक 15 दिसंबर 2019 तक कार्यालयीन बजट वर्ग में प्रस्तुत करना था, जिसमें संबंधितों के द्वारा स्मरण पत्र भेजे जाने के पश्चात् भी जानकारी प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर शासकीय आचरण नियमों के प्रतिकूल कार्य करने के कारण संबंधितों पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही विभाग द्वारा की गई।
इस कार्यवाही में के0 सी0 साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर, आलोक कुमार सिंह विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर, अरूण कुमार पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर विकासखंड रामानुजनगर, रामनारायण चन्द्रा प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय चंदननगर, विकासखंड प्रेमनगर, लीनू मिंज प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोटिया,विकासखंड प्रेमनगर का वर्ष 2020-21 का एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त तक रोका गया है।

Leave a Reply