Thu. Oct 17th, 2024

कोरिया जिले में कुल 4878 पदों में से 4834 पदों के लिए 11382 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

अमित श्रीवास्तव

कोरिया: जिला में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जिले में अंतिम दिवस कल 6 जनवरी 2020 तक कुल 4878 पदों में से 4834 पदों के लिए 11382 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया है।

जिसमें जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 3 पद के लिए 22, जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 142, सरपंच के 85 पद के लिए 470, पंच के 1145 पद के लिए 2390,

जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 2 पद के लिए 8, जनपद पंचायत सदस्य के 17 पद के लिए 100, सरपंच के 72 पद के लिए 380, पंच के 839 पद के लिए 1849,

जनपद पंचायत सोनहत के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 1 पद के लिए 11, जनपद पंचायत सदस्य के 10 पद के लिए 82, सरपंच के 42 पद के लिए 229, पंच के 477 पद के लिए 951,

जनपद पंचायत खड़गवां के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 2 पद के लिए 14, जनपद पंचायत सदस्य के 21 पद के लिए 129, सरपंच के 77 पद के लिए 409, पंच के 972 पद के लिए 2009 तथा

जनपद पंचायत भरतपुर के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 2 पद के लिए 13, जनपद पंचायत सदस्य के 18 पद के लिए 134, सरपंच के 84 पद के लिए 421 एवं पंच के 940 पद के लिए 1619 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 10 जिला पंचायत सदस्य, 91 जनपद पंचायत सदस्य, 360 सरपंच एवं 4417 पंच पद के लिए निर्वाचन होना है।

Related Post

Leave a Reply