बैकुंठपुर नगर पालिका के ऊपर स्वच्छता को लेकर लगा गंभीर आरोप

अमित श्रीवास्तव

कोरिया बैकुंठपुर :  गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे ने नगर पालिका के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने बताया कि जब मैं या प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया के खबर आने के बाद ही होता है असर नींद से जागा बैकुंठपुर नगर पालिका प्रशासन नई सब्जी मंडी की सफाई आज नगरपालिका की सीएमओ मैडम के निर्देश के बाद करवाई गई पर कब तक सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका प्रशासन जागेगा अपने से कब सचेत होगा नगर पालिका प्रशासन.

यह एक सोचने वाली बात है बैकुंठपुर नगर पालिका में स्वच्छता अभियान साफ सफाई के लिए करोड़ों रुपए का सरकार के द्वारा आबटन किया जाता है उसके बाद भी बैकुंठपुर की सफाई व्यवस्था बद से बदतर है जब प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया में जानकारी मिलती है तब उस गली मोहल्ले वार्ड की सफाई की जाती है केवल दिखावे के लिए मेन चौक में झाड़ू लगती है बीते कई वर्षों से सफाई का ठेका एक ही फर्म को दिया जा रहा है

यह भी समझ के परे है एक और बैकुंठपुर से सटे चर्चा नगरपालिका प्रशासन को स्वच्छता अभियान में चौथा नंबर पा रही है और बैकुंठपुर की स्थिति इसी से आप अंदाज लगा लीजिए की कितनी खराब है की बैकुंठपुर नगरपालिका को स्वच्छता अभियान की रैंकिंग में 108 नंबर पर जगह मिली है यह बैकुंठपुर का दुर्भाग्य है अध्यक्ष महोदय जब रोड के ऊपर रोड बनवाते हैं तो उसका श्रेय खूब लेते हैं खराब रैंकिंग का श्रेय अब कौन लेगा बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष जी टेंडरों और बाकी चीजों से आप को फुर्सत मिल गई हो तो आपसे अनुरोध है कि वार्ड में घूम कर के देखिए की क्या स्थिति है आपको खुद समझ में आ जाएगा

Leave a Reply