
अमित श्रीवास्तव
कोरिया : सोनहत विकासखंड अंतर्गत उक्त ग्राम पंचायत में शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई ताकि गरीब आदिवासी परिवार को लाभ मिल सके और ग्राम पंचायत का समुचित विकास हो सके लेकिन शासन की उक्त मंशा पर पानी फेरते हुए जनप्रतिनिधि वह सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन कार्य के लिए विख्यात हो चुका ग्राम पंचायत मैं निर्माण समस्त कार्यों का सुकृता से जांच कराकर यदि देखा जाए तो अनेक भ्रष्टाचार उजागर होंगे इसमें संशय नहीं है।
उक्त ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार तकनीकी सहायक की मिलीभगत से ही संभव हो सका है अटल चौक से लेकर बाबूलाल के घर होते हुए नीचे बस्ती तक बनने वाला सीसी रोड धूल में मिलता हुआ नजर आ जाएगा वहीं पर ग्राम पंचायत से नीचे की ओर जाने वाली सीसी रोड में नाली निर्माण की भी हालत दयनीय है रोजगार गारंटी से बनने वाला यह सीसी रोड के किनारे पक्की नाली का निर्माण कराया गया था लेकिन कई जगहों पर दरारें आने के साथ ही ढह चुका है वहीं मिडिल स्कूल के बाउंड्री भी अधूरे पड़े हुए लवजी में बनने वाला नाली भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है शौचालय की हालत तो दयनी है ही पंचायत स्तर पर हुए समस्त निर्माण कार्यों की जांच जनहित अर्थ में आवश्यक है और इसमें संलिप्त लोगों पर उचित कार्रवाई हो और शासन की पैसे की रिकवरी होता की आने वाले जनप्रतिनिधि शासन की योजनाओं की का क्रियान्वयन सही तरीके से कर सकें और गरीब जनता को समुचित लाभ मुहैया हो सके इस और जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।