- ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के कुशल नेतृत्व में
- हर क्षेत्र में सलतापूर्वक परिणाम खुद दे रहे समग्र विकास की अवधारणा को मूर्त रूप
सूरजपुर: विकास नाम के शब्द का वास्तविक स्वरूप अब धीरे धीरे जिले में मूर्त रूप में सकार होता हुआ सामने आ रही है।यह सफलता कलेक्टर दीपक सोनी के रचनात्मक व दूरदर्शी कार्य पर निरंतर समीक्षा और सामने आ रही कमियों को दूर करने के लिए नियमित लग्न से हासिल करने की तरफ लगातार अग्रसर है। चाहे वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के नियमित सशक्तिकरण के लिए घरेलू कामकाजी महिलाओं को एक साथ जोड़कर अलग-अलग ग्राम संगठन के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में ही स्वरोजगार के अवसर व विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध कराना हो या किसानों को परंपरागत कृषि के तरफ प्रोत्साहित कर फसल चक्र के अनुसार नियमित रूप से खेती से आत्मनिर्भरता के लिए उनके बीच आत्मविश्वास की लहर से आज सूरजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र खुद अपनी विकास की साक्षी बन रहे हैं।
यह तो शुरुआती चरण के सफलता के कुछ आंकड़े हैं इसके अलावा स्वास्थ्य शिक्षा कुपोषण और सामाजिक कुरीतियों से बाहर लाने के लिए लोगों को स्व प्रेरित कर वर्तमान दौर के अनुसार जीवन स्तर में बदलाव के लिए शासन के उद्देश्य को सार्थक कर प्रदेश में अपनी नई पहचान की इबारत सूरजपुर जिला अल्प अवधि में ही गढ़ रहा है। यह सफलता युवा कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए वाहनों की बैसाखी की जगह खुद ही कार्य योजना में प्रशासनिक सिंह के साथ-साथ जन सहभागिता के वजह से स्थाई सफलता को बरकरार रखा हुआ है।
Leave a Reply