सूरजपुर एसडीएम ने किया सखी वन स्टाॅप सेण्टर का निरीक्षण

दिनेश साहू
सूरजपुर: आज अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरजपुर शिव बनर्जी के द्वारा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाॅप सेण्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरजपुर द्वारा केन्द्र की संचालन व्यवस्था के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। अनुविभागीय अधिकारी को जानकारी दी गई कि निरीक्षण दिनांक को केन्द्र में 02 मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं को आश्रय में रखा गया था जिसमें से एक महिला को जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है तथा 01 मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को केन्द्र में ही रखा गया है। दोनों महिलाओं को राज्य मानसिक अस्पताल सेंदरी बिलासपुर भेजे जाने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है आदेश प्राप्त होते ही दोनो मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं को राज्य मानसिक अस्पताल सेंदरी बिलासपुर भेजा जावेगा। केन्द्र में आनलाईन कार्य व्यवस्था को महोदय के माध्यम से बड़ी गंभीरता पूर्वक देखा एवं समझा गया।
केन्द्र के प्रारंभ से निरीक्षण दिनंाक तक कुल 930 प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिसमें से 909 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा चुका है तथा इनमें से 322 महिलाओं को केन्द्र में आश्रय सुविधा प्रदान भी की गई है।

Leave a Reply