Thu. Oct 17th, 2024

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निर्णायक भूमिका निभाता है एन.एस.एस.- कोसरिया

अमित श्रीवास्तव

कोरिया बैकुंठपुर : जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सारा स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में शासकीय आदर्ष कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के द्वारा आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर संपन्न हुआ। शिविर में शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस के जिला संगठक एम. सी. हिमधर मुख्य अतिथि एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत कोसरिया विषिश्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अमृत लाल गुप्ता ने की।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सुश्री ए.एस.अली सहित श्रीमती सी. सिंह, श्रीमती पी. सिंह, गौतम, रघुवर पटेल, नरेष दिवाकर सहित अन्य षिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सभी 46 छात्राएं एवं आस पास के स्कूल के छात्र छात्राएं एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

मुख्य अतिथि हिमधर ने शिविर को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस जीवन जीने की कला सिखाता है। शिविर में बताये गये बातों को अमल में लाने से जीवन में किसी भी प्रकार की परेषानी नहीं होगी। इसके साथ साथ पढाई में भी ध्यान देने की बात कही। इसी तरह विषिश्ट अतिथि कोसरिया ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निर्णायक भूमिका निभाता है। इससे समाज सेवा की भावना जागृत होती है एवं परिस्थितियों से लड़ने की सीख मिलती है।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी ने प्रतिदिन की गतिविधियों से उपस्थितों को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिदिन प्रातः 5 बजे बच्चों को उठाया जाता था। 6 बजे से 7 बजे तक व्यायाम करते थे। 7 बजे से 8 बजे तक नाष्ता, 8 से 12 बजे तक गांव की किसी एक बस्ती में जाकर श्रमदान, दोपहर 12 से 1.30 बजे तक स्नान एवं भोजन तथा दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के विश्राम एवं 2.30 बजे से 4 बजे तक बौध्दिक परिचर्चा और 4 से 6 बजे तक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी तथा 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, 8 से 10 बजे के बीच भोजन के लिए समय निर्धारित किया गया था।

शिविर में आये छात्राओं द्वारा ग्राम कहरपारा कण्ठइया पारा एवं माझापारा बस्ती तथा आश्रम परिसर एवं ग्राम गदबदी, प्राथमिक शाला सारा तथा हायरसेकेण्डरी स्कूल में श्रमदान कर साफ सफाई का कार्य किया गया। प्रत्येक दिवस शिविर में मेहमान वक्ताओं द्वारा विभिन्न सामाजिक, आर्थिक विशयों पर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। षिविर में 6 दल थे, जिसमें दल नायिका कमला राजवाडे, देवी कुंवर, साक्षी दुबे, हेमा यादव, वंदना सिंह एवं आरती राजवाड़े ने शिविर नायिका कुमारी सुनिता कुर्रे के नेतृत्व में शिविर का बेहतर संचालन किया।

Related Post

Leave a Reply