रेवटी चौकी पुलिस की कार्यवाही पर चोरी के 3 नग मोटर पम्प सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

दिनेश साहू
सूरजपुर:  ग्राम रेवटी निवासी शिवशंकर पिता बागरसाय ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत् 20 दिसम्बर को अपने घर के पास डबरी में 01 नग टेक्समो कंपनी का मोटर पम्प कीमत 10 हजार रूपये का सिंचाई के लिए लगाया था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया तथा उसी रात्रि में इसके भाई शंकर सिंह का भी पम्प डबरी में लगा था जिसे भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी किए जाने की रिपोर्ट किए जाने पर रेवटी पुलिस ने अज्ञात के विरूद्व धारा 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।
25 दिसम्बर को ही ग्राम रेवटी निवासी द्वारिका गुप्ता ने भी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 दिसम्बर की रात्रि में इसके घर का छप्पर तोड़कर तार एवं 01 नग हाफ एचपी को मोटर पम्प कीमत 5 हजार 9 सौ रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया जिसकी रिपोर्ट पर रेवटी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा 457, 380 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया। चौकी प्रभारी रेवटी के द्वारा मामले की जानकारी से सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने माल-मुलजिम की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
विवेचना के दौरान रेवटी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 20 दिसम्बर को ग्राम मेण्डारी, चौकी वाड्रफनगर का जितेन्द्र सिंह गांव में संदिग्ध अवस्था में घुम रहा था जिस पर रेवटी पुलिस ने जितेन्द्र सिंह को तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर चोरी की वारदात को अपने साथी ग्राम चाचीडांड निवासी शिवभजन के साथ अंजाम देना स्वीकार कर बताया कि दोनों पम्प को अपने घर में छुपाकर रखा है। जितेन्द्र सिंह के मेमोरण्डम के आधार पर चोरी हुए 2 नग पम्प कीमत 20 हजार रूपये को उसके घर से बरामद किया गया। रेवटी पुलिस ने दूसरे आरोपी शिवभजन को मुखबीर की सूचना पर ग्राम चलगली में घेराबंदी कर पकड़ा।
दूसरे आरोपी शिवभजन से पूछताछ करने पर उसने बताया कि द्वारिका गुप्ता के घर के छप्पर को तोड़कर 01 नग मोटर पम्प एवं तार को चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखा है जिसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 01 नग मोटर पम्प व तार कीमत 5 हजार 9 सौ रूपये को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र सिंह पिता मंगलसाय सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी मेण्डारी, चौकी वाड्रफनगर जिला बलरामपुर एवं शिवभजन पिता शिवबरत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चांचीडाड नवापारा, चौकी रेवटी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी लवकुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लिनुस लकड़ा, आरक्षक इसित बेहरा, ज्येतिष पटेल सक्रिय रहे।

Leave a Reply