- नगरीय निकाय निर्वाचन 2019-20
- नगरपालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता हुए निर्वाचित
- जिले के 78 पार्षदों को आज दिलाया गया शपथ
सूरजपुर: आज नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सूरजपुर के नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह नगरपालिका परिषद सूरजपुर के सभाकक्ष में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित 18 पार्षदों को विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने तथा भारत की संप्रभुता और अखंडता बनाये रखने के लिए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरजपुर शिव कुमार बनर्जी द्वारा दिलायी गई। नगरपालिका परिषद सूरजपुर के अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था एवं उपाध्यक्ष पद के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें बिरेन्द्र बंसल बंटी ने नाम वापिस लिया। इस तरह उपाध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार मैदान में थे।
अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से दो आवेदन के.के. अग्रवाल एवं अश्विनी सिंह बबला ने आवेदन किया था। जिसमें के.के. अग्रवाल को 10 मत और अश्विनी सिंह उर्फ बबला को 8 मत प्राप्त हुए इस तरह के.के.अग्रवाल दो मत से विजयी हुए एवं उपाध्यक्ष पद के लिए गैबीनाथ साहू कांग्रेस एवं भाजपा से रितेश कुमार गुप्ता ने आवेदन किया था जिसमें गैबीनाथ साहू को 4 मत एवं रितेश कुमार गुप्ता को 14 मत मिले। भाजपा से रितेष कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। नगरपालिका परिषद सूरजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के.के. अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष रितेश कुमार गुप्ता को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पीठासीन प्राधिकारी अश्विनी देवांगन ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन
निर्धारित समय तक कुल 02 पदों हेतु 02 आवेदन प्राप्त हुए। दोनों सदस्यों विरेन्द्र बंसल बंटी एवं श्रीमति कुसुमलता राजवाड़े को निर्विरोध अपील समिति के सदस्य के रूप में सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया गया।
इसी तरह नगर पंचायत विश्रामपुर से आशीष सिंह यादव अध्यक्ष एवं श्रीमती किरण पटेल उपाध्यक्ष, नगर पंचायत भटगांव से सूरज कुमार गुप्ता अध्यक्ष एवं विरेन्द्र कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, नगर पंचायत प्रतापपुर से कंचन सोनी अध्यक्ष एवं श्रीमती रजनी अग्रवाल उपाध्यक्ष तथा नगर पंचात जरही से बिजू दासन अध्यक्ष एवं प्रेमकुमार राजवाडे़ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
Leave a Reply