सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) दीपक सोनी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 के लिए उपयोग में आने वाले रबर सील की निविदा आमंत्रित की गई है। अपने फर्म का दर मुहरबंद लिफाफे में 13 जनवरी 2020 को शाम 3ः00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सूरजपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं, प्राप्त लिफाफे को 13 जनवरी 2020 को शाम 4ः00 बजे के उपरांत उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सूरजपुर में क्रय समिति एवं निविदाकारो अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी।
निविदा की शर्तें प्रत्येक फर्म को जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सूरजपुर के पक्ष में राषि 5000 रुपये के धरोहर राशि निविदा डालने के साथ पृथक लिफाफे में टी डी आर एवं एफडीआर अधिकारी के नाम से जमा कर रसीद प्राप्त करना पड़ेगा। यदि फर्म द्वारा पृथक से जमा नहीं किया जाता है तो उनके दर पर विचार नहीं की जाएगी।
फर्म का जीएसटी पंजीयन, पैन पंजीयन, आयकर एवं दुकान का पंजीयन होना आवश्यक है। पंजीयन की छाया प्रति निविदा के साथ जमा करना अनिवार्य होगा यदि जमा नहीं किया गया तो उनके द्वारा प्राप्त निविदा दर पर विचार नहीं किया जाएगा।
निविदा पत्र में तीन भाग है भाग ए बी सी भाग ए में निविदा शर्तें एवं धरोहर की राशि मोहर बंद लिफाफे में प्रस्तुत किया जाना चाहिए भाग बी मे जिसमें निविदा में चाही गई सामग्री की दर अंकित किया जाकर मोहरबंद लिफाफे में प्रस्तुत किया जाना है भाग सी में ए एवं बी लिफाफे को मोहरबंद किया जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सूरजपुर के कक्ष क्रमांक 05 में जमा किया जाना है। बिना कारण बताए फर्म कि निविदा निरस्त करने का अधिकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सूरजपुर को होगा। कार्य आदेश प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर सामग्री प्रदाय करना अनिवार्य होगा समय सीमा में सामग्री नहीं प्रदान किए जाने पर उनके धरोहर राशि को शासन के पक्ष में राज-सात कर लिया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) सूरजपुर से कार्यालयीन अवधि में संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply