समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए कार्य का समय एवं आकस्मिक ड्यूटी हेतु आदेश जारी

दिनेश साहू

सूरजपुर: संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. से प्राप्त पत्र के द्वारा संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें के अधीन कार्यरत जिले के जिला चिकित्सालय एवं समस्त विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 01 जनवरी 2020 से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के कार्य का समय एवं आकस्मिक ड्यूटी का समय आदेश जारी किया गया है।
01 जनवरी 2020 से जिला अस्पताल सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह्य रोगी विभाग दो सत्रों में प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक एवं सायं 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक (माह नवम्बर से फरवरी) तक एवं प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक एवं सायं 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक (माह मार्च से अक्टूबर) तक निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बाह्य रोगी विभाग के लिए प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक सभी कार्य दिवसों में प्रदाय की जायेगी। जिला सूरजपुर के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. के आदेशानुसार संचालित किया जा रहा है।
तिथि 01 जनवरी 2020 को जिले में संपादित ओ.पी.डी. की संख्या 65 एवं तिथि 02 जनवरी 2020 को संपादित ओ.पी.डी. की संख्या 41 थी।

Leave a Reply