विनीता हरिहरन को मिला भारत विभूति सम्मान

2 Min Read

नई दिल्ली ।  पब्लिक पॉलिसी एक्सपर्ट और सामाजिक उद्यमी विनीता हरिहरन को शुक्रवार को अमरेंद्र फाउंडेशन द्वारा भारत विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया।  विनीता हरिहरन को यह पुरस्कार दशकों से पब्लिक पॉलिसी के एक्सपर्ट के रूप में उनके काम और उनके सामाजिक उद्यम, संकासा फाउंडेशन के माध्यम से उनके सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया ।  यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि डॉ. अलका गुर्जर, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. जी.वी. ने दिया।  नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में राव, डीजी डिफेंस अभय सिंह, प्रोफेसर योगेश कुमार, कुलपति श्री बीएन मिश्रा और संस्था के निदेशक अमरेंद्र पाठक ने दिया ।

समारोह में सांस्कृतिक संगीत और नित्य भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संयोजन वरिष्ठ पत्रकार व फाउंडेशन के संस्थापक श्री नवेश कुमार ने की । इस मौके पर महिला सशक्तिकरण, एवं लैंगिक समानता पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई । जिनमे एडवोकेट रंजिता राज, कैप्टन श्रीमती रमा आर्या, वरिष्ठ पत्रकार एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी चेयरमैन डॉ समरेंद पाठक, भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता विनीता हरिहरन, श्री अभय सिन्हा, श्री हीरा लाल प्रधान, प्रोफ़ेसर अमरेंद्र झा आदि ने आधुनिक भारत में महिलाओं के लिए समान अवसर और उपलब्धियों पर अपने विचार रखे ।

जिन हस्तियों को भारत विभूति सम्मान दिया गया उनमें आईपीएस आनंद मिश्रा, कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा , श्रीमती विनीता हरिहरन, श्रीमती लैला परवीन, डॉ ईशा गर्ग, डॉ शाहीन आलम और श्रीमती अर्पिता स्वामी शामिल है ।

पंडित गोविंद मिश्रा, डॉ कुमार गौरव, एडवोकेट जगदीश चौहान, श्री मनोज कुमार, श्रीमती निलम झा, इंजिनियर बेचन झा, मिस सुनीता चौधरी को समाज विभूति दिया गया । वही श्री ओम भाटी, श्रीमती पुष्पा देवी को कला विभूति, श्री अनुज झा, श्री नवनीत द्विवेदी को शिक्षा विभूति और एडवोकेट दिनेश साहू, श्री खोमचंद साहू, श्री आशीष पाठक, शमा रमन, श्री नंदकिशोर राय को युवा विभूति प्रदान किया गया ।

Agency

Share This Article
Leave a comment