आमजनों को एनआरसी ,सीएए के वास्तविकता से अवगत कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी कोरिया ने की प्रेस वार्ता

4 Min Read

अमित श्रीवास्तव

कोरिया बैकुंठपुर: NRC,CAA और CAB के भ्रम को दूर कर आमजन को वास्तविकता से अवगत कराने जिला भाजपा कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन ने कहा कि जब महात्मा गाँधी से लेकर नेहरु व् इंदिरा गाँधी से लेकर मनमोहन सिंह ने भी समय समय पर इस्लामिक देशो में रह रहे अल्पसंख्यको की पीड़ा जानकर उन्हें भारत में सुविधाए देने की बातें कही जिस आधार पर मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में इस कानून को बनाने की बात कहकर इसे लोकसभा व् राज्य सभा से कानून बनाकर पास कराया तो विरोध की बात क्यों किया जा रहा है ।

पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया की यह कानून वर्षो से पीड़ित व् भारत में रह रहे लोगो को नागरिकता देने वाला कानून है ना की किसी की नागरिकता छिनने वाला । उन्होंने संविधान के आर्टिकल 14 की व्याख्या कर बताया की कानून संविधान सम्मत है । अगर सरकार के पास उचित वर्गीकरण का कारण है तो वह समुदाय विशेष को रिलीफ दे सकती है और वह वर्गीकरण इस्लामिक देशो में धार्मिक उत्पीडन का होना है इस कानून से किसी भी भारतीय चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान ,किसी के भी अधिकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे बताया की नागरिकता देने के लिए कानून पहले से ही था ।और कई लोगो ने उस कानून के तहत भारत की नागरिकता ली भी है । नागरिकता संशोधन कानून में 11 वर्ष भारत में रहने की बाध्यता की अवधी को घटाकर 5 वर्ष किया गया है व् कुछ कागजात संबंधी प्रावधानों में ढील दी है जिससे वर्षो से भारत में रह रहे लोगो को नागरिकता मिल सके।

कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जसवाल ने यह भी स्पष्ट किया गया की जिन 6 समुदायों को इस कानून में नागरिकता लेने की सुविधा दी गयी है उसके अलावा भी पुरे विश्व में रह रहे हर समुदाय के लोगो के लिए पुराने नागरिकता कानून इंडियन सिटीजनशिप एक्ट 1955 के तहत नागरिकता लेने का अधिकार यथावत रखा गया है व् उसमे कोई परिवर्तन नहीं किया गया है । उन्होंने आगे कहा कि वो दिन चल गए जब मुसलमानों का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए होता था ।कांग्रेस अब उन्हें भड़काना बंद करे । देश का हर मुसलमान देश हित के कानून में साथ खड़ा है व् सीएए के समर्थन में है और यहाँ पूरी तरह सुरक्षित है नागरिकता कानून उनका कोई अधिकार नहीं छीनता।

पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन ने कहा कि इस्लामिक देशो में रह रहे अल्पसंख्यको की पीड़ा जानकर उन्हें भारत में सुविधाए देने की बाते कही व माजूदा नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में इस कानून को बनाने की बात कहकर इसे लोकसभा व् राज्य सभा से कानून पास कराया तो विरोध की बात क्यों किया जा रहा है । प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जैस्वाल ,पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक चंपा देवी पावले, पूर्व जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता ,जिला महामंत्री देवेंद्र तिवारी, पंकज गुप्ता अन्य जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a comment