त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न

3 Min Read

दिनेश साहू

सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशन में एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी व्हीदुर्रहमान के मार्गदर्शन में 66 सेक्टर अधिकारियों को प्रथम चक्र का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों के चार स्तरीय कार्यो का पूर्ण जानकारी दी गई प्रथम स्तर में नियुक्ति के पश्चात् मतदान केन्द्रों के भ्रमण एवं आदर्श आचार संहिता, मतदान केन्द्र में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की जानकारी, दीवाल लेखन की जानकारी, साफ-सफाई एवं पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी जिसमें विशेष रुप से विद्युत की व्यवस्था अथवा विद्युत की अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी संबंधित सचिव एवं संबंधित विद्यालय के प्रधान पाठक से जानकारी लेकर प्रपत्र एक को भरेंगें। द्वितीय चरण में मतदान के तीन दिवसीय पूर्व आदर्श आचार संहिता एवं अन्य व्यवस्था देखकर जिसमें मुख्य रुप से आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था एवं रोड़ मरम्मत की व्यवस्था के संबंध में आवष्यक जानकारी जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत को देंगे। तृतीय चरण में मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व रिजर्व दलों की जानकारी एवं रिजर्व मतदान सामग्री उनके सुपुर्द करेंगे।

जिला सूरजपुर में मतदान दिवस तीन चरणों में कराया जायेगा। प्रथम चरण में 28 जनवरी को सूरजपुर एवं भैयाथान जनपद में चुनाव कराया जायेगा। द्वितीय चरण में 31 जनवरी को रामानुजनगर एवं प्रेमनगर जनपद में चुनाव होगा। तृतीय चरण में 3 फरवरी को प्रतापपुर एवं ओड़गी जनपद में चुनाव संपन्न होगा। चुनाव के तीन दिवस पूर्व संबंधित जनपद क्षेत्र में शासकीय शराब दुकान पूर्णतः बंद रहेगा। मतदान दिवस के 24 घण्टे पूर्व किसी भी प्रकार के प्रचार – प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। सेक्टर अधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया मतदान पेटी को खोलना एवं तैयार करना एवं मतदान में बरती जाने वाली सावधानियां जिसमें विषेषकर मतदान अधिकारी नं 2 के पास वार्डवार मतपत्र रहेगा साथ ही सरपंच का भी रहेगा। नियमानुसार मतदान के लिये समय-समय पर मतदान केन्द्र पर जाकर उक्त कार्य को सही ढंग से कर रहा है या नहीं इसकी भी जांच करेंगे। मतदान दिवस पर कम से कम एक मतदान केन्द्र पर सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ करते समय आवष्य रहे। मतदान समाप्ति के पष्चात समस्त सेक्टर अधिकारियों को मतपत्र लेखा तैयार कराने, मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया एवं मतगणना पष्चात गणना पर्ची गणना एजेंट को देना एवं नियमानुसार सीट नंबर 1 एवं सीट नंबर 2 में पैकिंग की जानकारी दी गई मतदान पष्चात मतदान दलों को जल्द से जल्द सगं्रहण केन्द्र तक पहुचाना भी सेक्टर अधिकारी का कार्य है। उक्त प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर टेनर्स डाॅ0 महेन्द्र पाण्डेय पषु चिकित्सा अधिकारी एवं पी0सी0 सोनी प्राचार्य रामानुजनगर के द्वारा विस्तार से दिया गया।

Share This Article
Leave a comment