सूरजपुर भ्रमण पर रहे प्रभारी सचिव पी. दयानंद ने किया विभिन्न स्थानों का निरीक्षण

3 Min Read
  •   राज्य युवा उत्सव के प्रतिभागियों के वाहन को किया गया हरी झंडी दिखाकर रवाना

सूरजपुर: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक एवं जिले के प्रभारी सचिव पी. दयानंद आज सूरजपुर जिले के भ्रमण पर रहे इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों की संयुक्त जिला कार्यालय में बैठक लेने के पष्चात् सूरजपुर के विभिन्न विकास स्थलों का निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम कलेक्टर दीपक सोनी के पहल पर दुरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को समग्र शिक्षा से जोड़ने नगर में स्थापित किये गये ई-लाइबे्ररी का निरीक्षण किया गया जिसमें सचिव पी. दयानंद पुस्तकालय के छात्रों से मिले व उनसे बात कर मिल रहे लाभों को जाना साथ ही लाईब्रेरी से पुस्तक जारी कराने की प्रक्रिया को समझा और षिक्षा के क्षेत्र में किये गये इस पहल की भूरी-भूरी सराहना की।

इसी दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक खेलसाय सिंह की उपस्थिति में राज्य युवा उत्सव में प्रतिभागी बनने जा रही जिले की टीम के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया गया। बतातें चलें कि आज 8 बसों में कूल 305 प्रतिभागी जो 27 विधाओं में राज्य युवा उत्सव में प्रदर्षन करेंगें को रवाना किया गया है।

इसके पष्चात् कस्तुरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय सूरजपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें आश्रम परिसर का भ्रमण कर सचिव ने छात्राओं से बात की व प्राप्त हो रही सुविधाओं के बारे में जाना साथ ही मुस्कान लाइब्रेरी, वेस्ट मटेरियल से टी.एल.एम. का निर्माण, व्यवसायिक प्रषिक्षण निर्मित सामग्री का निरीक्षण किया। इस दौरान आश्रम की बच्चियों ने छेरता पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए प्रभारी सचिव को छेरता पर्व की बधाई दी तथा आश्रम से कलेक्टर दीपक सोनी के हाथों प्रभारी सचिव को स्मृति चिन्ह भंेट किया गया।

इसी क्रम में प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत कन्दरई एवं जयनगर के धान खरीदी केन्द्र का अवलोकन किया जिसमें स्टेकिंग किये गये धान के बोरों का तौल कराते हुए मानक मात्रा जांची एवं किसानों से चर्चा कर ऋण पुस्तिका का अवलोकन किया व केन्द्र के पंजियों की जांच कर धान की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया व व्यवस्थाओं को लेकर सचिव संतुष्ट नजर आयें। तत्पष्चात् ग्राम केनापारा में बोटिंग का आनंद लेते हुए केज कल्चर का अवलोकन किया तथा संगठन की महिलाओं से बात की और उनके जीवनस्तर में हुए विकास को जाना।

प्रभारी सचिव पी. दयानंद ने बताया कि सूरजपुर में हो रहे विकास कार्यो के लिए कलेक्टर दीपक सोनी को शुभकामनाएं दी और कहा कि सूरजपुर में प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह षिक्षा, चिकित्सा, रोजगार/स्वरोजगार हो या शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सभी स्तर पर कार्य काफी प्रभावषाली हैं, आगे भी इसी प्रकार सूरजपुर का भ्रमण किया जायेगा और विष्वास है, कि वर्तमान से भी अधिक विकास सूरजपुर में देखने को मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment