राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कंदरई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का किया जायेगा आयोजन

1 Min Read

दिनेश साहू

सूरजपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंदरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम कुरुवां में 03 जनवरी से 09 जनवरी 2020 तक किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष विशेष शिविर ग्रामीण विकास नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी एवं युवा थीम पर आधारित है। जिसके तहत ग्राम कुरुवां में स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, योग शिविर, विधिक साक्षरता शिविर के साथ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरुवा, घुरुवा, बाड़ी व मुख्यमंत्री पोषण योजना का प्रचार – प्रसार, किसान सम्मेलन, पर्यावरण व जल संरक्षण, स्वच्छता व शौचालय जागरूकता, बालिका सुरक्षा, नशामुक्ति, बेटी बचाओ – बेटी पढाओ, महिला स्वास्थ्य, श्रमदान, विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, बौद्धिक व व्यक्तित्व विकास, समाज सेवा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के आयोजन के साथ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणजनों को जागरूक किया जाएगा।  उक्त सभी कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य एल0 एल0 सोनकर के मार्गदर्शन में सम्पन्न किये जायेंगे।

Share This Article
Leave a comment