पंचायत आम चुनाव हेतु जिले के विभिन्न विकासखण्डों में ग्राम सरपंच के लिए 04, पंच के 53 नाम निर्देषन पत्र प्राप्त हुए

4 Min Read
  • त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20
दिनेश साहू
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 427 पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 211 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री दीपक सोनी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के लिए समस्त जनपद पंचायतों के पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्धारित केंद्र स्थापित किया गया है
नाम निर्देशन फॉर्म प्राप्त करने के लिए सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत 10 केंद्र जनपद पंचायत कार्यालय सूरजपुर पंचायत भवन बसदेई मानी, जयनगर, शिवनंदनपुर, सिलफिली, खरसुरा, कल्याणपुर, लटोरी, अजबनगर  स्थापित किए गए हैं,
विकासखंड रामानुजनगर में जनपद पंचायत सभाकक्ष रामानुजनगर, सामुदायिक भवन कृष्णापुर, ग्राम पंचायत भवन देवनगर, ग्राम पंचायत भवन पौड़ी, ग्राम पंचायत भवन भुवनेश्वरपुर, ग्राम पंचायत भवन रामानुजनगर, ग्राम पंचायत भवन पटना, ग्राम पंचायत भवन परशुरामपुर, ग्राम पंचायत भवन पतरापाली, ग्राम पंचायत नकना, ग्राम पंचायत भवन जगतपुर, ग्राम पंचायत भवन गणेशपुर, ग्राम पंचायत भवन पस्ता में केंद्र बनाया गया है,
प्रेमनगर विकासखंड में ग्राम पंचायत भवन चंदननगर, ग्राम पंचायत भवन रघुनाथपुर, ग्राम पंचायत भवन उमेश्वरपुर, ग्राम पंचायत भवन कंचनपुर, ग्राम पंचायत भवन केदारपुर, ग्राम पंचायत भवन बकिरमा में केंद्र स्थापित किया गया है।
जनपद पंचायत ओड़गीे अंतर्गत पंच, सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु 12 केंद्र स्थापित किए गए हैं ग्राम पंचायत भवन बिहारपुर, ग्राम पंचायत भवन ठाडपात्थर, ग्राम पंचायत भवन महुली, ग्राम पंचायत भवन खैरा, ग्राम पंचायत भवन टमकी, ग्राम पंचायत भवन लांजित,  ग्राम पंचायत भवन ओड़गी, ग्राम पंचायत भवन इंदरपुर, ग्राम पंचायत भवन चेन्द्रा, ग्राम पंचायत भवन छतरंग, ग्राम पंचायत भवन दवना, ग्राम पंचायत भवन धरसेडी में है,
जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत पंच, सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु 11 केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें पंचायत भवन भैयाथान, जनपद पंचायत सलका, पंचायत भवन बतरा, पंचायत भवन खोपा, पंचायत भवन बरपारा, पंचायत भवन चंद्रमेढ़ा, पंचायत भवन दर्रीपारा, पंचायत भवन चोपन, पंचायत भवन शिवप्रसादनगर, पंचायत भवन कैवरा, पंचायत भवन बडसरा में है, जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत पंच, सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु 18 केंद्र स्थापित किया गया है, पंचायत भवन घुई, पंचायत भवन गोविंदपुर, पंचायत भवन डॉडकरवा, पंचायत भवन चंदौरा, पंचायत भवन लोलकी, पंचायत भवन अमनदोन, पंचायत भवन सेमराकला, पंचायत भवन खोरमा, पंचायत भवन सोनपुर, पंचायत भवन चांचीडाँड़, पंचायत भवन करसी, पंचायत भवन कोटेया, पंचायत भवन धरमपुर, पंचायत भवन खडगावाकला, पंचायत भवन सोनगरा, पंचायत भवन बंशीपुर, पंचायत भवन कैवरा, पंचायत भवन दवनकरा में है।
आज प्रथम चरण में अभ्यर्थियों के द्वारा विकाखंड प्रेमनगर से पंच पद के लिए 4 नाम निर्देषन फार्म, भैयाथान विकासखंड से पंच पद के लिए 32 नाम निर्देषन फार्म, रामानुजनगर विकासखंड से पंच पद के 4 और सरपंच पद के लिए 1 नाम निर्देषन फार्म , प्रतापपुर विकासखंड से पंच पद के लिए 11 नाम निर्देषन फार्म एवं सूरजपुर विकाखंड से सरंपच पद के लिए 03, पंच के लिए 02 नाम निर्देषन पत्र प्राप्त किया गया।
नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2020 अपरान्ह 03 बजे निर्धारित की गई है।
Share This Article
Leave a comment