प्रभारी सचिव पी. दयानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिले में समीक्षा बैठक

4 Min Read
  •   जिले के कार्याे की सराहना कर निरंतर प्रयास करते रहने दिये निर्देष

सूरजपुर: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक एवं जिले के प्रभारी सचिव पी. दयानंद की अध्यक्षता एवं कलेक्टर दीपक सोनी, वनमण्डलाधिकारी भगत जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अष्वनी देवांगन की उपस्थिती में संयुक्त जिला कार्यलय सूरजपुर के सभाकक्ष में जिला प्रमुखों की बैठक ली गई।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर दीपक सोनी ने शासन के फ्लेगषिप कार्यक्रम के अनुसार जिले में धान खरीदी, सुपोषण कार्यक्रम, हाट बाजार क्लिनिक योजना, नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी, वन-धन केन्द्र योजना, षिक्षा व्यवस्था की स्थिति से प्रभारी सचिव को अवगत कराया। जिसमें बताया गया कि धान खरीदी में इस वर्ष जिले की टीम राज्य में सबसे अधिक अवैध परिवहन के वाहनों पर अंकुष लगाने में कामयाब रही है, जिसमें अबतक 23 वाहनों का प्रकरण तैयार किया गया है। सुपोषण के लिए जिले में विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं, जिसमें राज्य के निर्देषानुसार अण्डे का वितरण एवं सुपोषण थाली उपलब्ध कराते हुए अभियान चलाया गया है साथ ही गर्म भोजन में मोरिंगा पावडर जोड़कर कुपोषण मुक्ति के लिए सूरजपुर जिले में पहल किया गया है। इसके अतिरिक्त सुपोषण अनुदान आग्रह पेटी की जानकारी दी गई। षिक्षा स्तर के सुधार हेतु किये जा रहे कार्यो और प्रत्येक छात्र को बेहतर षिक्षा से जोड़ते हुए सक्षम सूरजपुर अंतर्गत ई-लाइबे्ररी की स्थापना के उद्देष्य से प्रभारी सचिव को अवगत कराया गया। साथ ही विद्यार्थीयों के लिए परामर्ष हेतु स्थापित संवाद सूरजपुर के टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। जिले में गौठानों में किये जा रहे कार्य, घुरवा उन्नयन, बाड़ी विकास एवं नरवा कार्य की जानकारी दी गई जिसमें सचिव ने जिले की घुरवा उन्नयन की प्रक्रिया को विस्तार से जाना जिसकी जानकारी डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग के द्वारा दी गई।

स्वास्थ्य व्यवस्था में सुगम स्वस्थ्य सूरजपुर की पहल एवं मलेरिया रोकथाम में जिले को मिली उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही हाट बाजार क्लिनिक योजना के संचालन से अवगत कराया गया। इसके साथ ही सूरजपुर में घर पहुॅच पेंषन सेवा में पेंषन मितानों के द्वारा पेंषन वितरण की जानकारी एवं जिले में रोजगार व स्वरोजगार के लिए किये गये कार्यो जिसमें चेन लिंक फेंसिंग एवं सिमेण्ट पोल युनिट, सूरजपुर ट्रायबल मार्ट, फुड प्रोसेसिंग युनिट, स्थापित किये गये लघु उघोग, केनापारा बोट संचालन, महिलाओं के ई-रिक्षा संचालन, स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत कार्य तथा प्लास्टिक अपषिष्ट प्रबंधन के कार्यो को बताया गया।

प्रभारी सचिव पी. दयानंद के द्वारा सूरजपुर जिले में सभी योजनाओं में किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं कहा कि सूरजपुर जिले में राज्य की योजनाओं का प्रभावी संचालन हो रहा है, और सभी कार्यो में पारदर्षिता देखने को मिल रही है, जो बहुत अच्छी बात है, उन्होनें जिले की टीम को कलेक्टर के निर्देषों के अनुरूप कार्य करने का कहा एवं बताया कि यह प्रगति निरंतर बनाये रखें, प्रगति हासिल करना आसान है, लेकिन उसे हमेषा बनायें रखना उतना ही मुष्किल है, इस हेतु हमेषा सतर्क होकर कार्य करें।

Share This Article
Leave a comment